India gold coin contest air asia offering travel in 999 plus chance to win 1 kg gold

air-asia-999-ticket-plan

एयर एशिया ने घरेलू विमान यात्रियों के लिए एक धांसू योजना शुरू की है. इसके अंतर्गत कंपनी केवल 999 रुपये में विमान की टिकट खरीदने के साथ ही 1 किलो सोना जीतने का भी मौका दे रही है.

एयर एशिया द्वारा शुरू की गई इस योजना का नाम एयर एशिया इंडिया गोल्ड क्वाइन कॉन्टेस्ट है और यह 30 अक्तूबर 2016 की रात 11:59 बजे तकचालू है. इस दौरान टिकट बुक कराने वाले यात्री आगामी 31 मार्च 2017 तक यात्रा कर सकेंगे. टिकट बुक कराने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल है.

कंपनी द्वारा इस योजना के लिए जारी शर्तों के मुताबिक टिकट बुक कराने वाले को हिंदुस्तान का नागरिक होने के साथ ही भारतीय मुद्रा में भुगतान करना होगा. टिकट बुक कराने के लिए केवल एयरएशिया डॉट कॉम या एयरएशिया मोबाइल ऐप का ही इस्तेमाल करना होगा.

इसके बाद अधिकतम 20 शब्दों में मुझे एयरएशिया इंडिया पसंद है क्योंकि… का जवाब पूरे स्लोगन के साथ कंपनी को ईमेल-ट्वीट-फेसबुक पर #wingold के साथ भेजना होगा.

विजेताओं की घोषणा 25 अक्तूबर और 1 नवंबर को की जाएगी. एयरएशिया इसके अंतर्गत बेंगलुरू, जयपुर, हैदराबाद, दिल्ली, पुणे, कोच्चि समेत तमाम स्थानों की विमान सेवा मुहैया करा रही है. ….read more

Source URL: –http://hindi.catchnews.com/india/india-gold-coin-contest-air-asia-offering-travel-in-999-plus-chance-to-win-1-kg-gold-1477396318.html

Ias officer served show cause notice for questioning government intention on conversion

vandana-dadel-suspended

धर्मांतरण का मुद्दा अचानक चर्चा में आने पर राज्य की एक वरिष्ठ नौकरशाह वंदना डालेल ने सरकार की नीयत पर सवाल उठाया है. मगर जवाब मिलने की बजाय सरकार ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है. 24 अक्टूबर को जारी नोटिस में अफ़सर से पूछा गया है कि सरकार को उनपर कार्रवाई क्यों नहीं करनी चाहिए.

1996 बैच की आईएएस अफ़सर वंदना डालेल पंचायती राज सचिव हैं. उन्होंने 20 अक्टूबर की रात 11:15 बजे फेसबुक पर सवाल किया था, ‘जब एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान आदिवासियों के धर्म के बारे में सवाल किया जाता है तो दिमाग में एक सवाल उठता है. क्या जनजातीय समुदाय के लोगों को अपनी पसंद के अनुसार किसी धर्म को चुनने का अधिकार नहीं है? अचानक क्यों लोगों ने जनजातीय समुदाय के लोगों के धर्म के बारे में सोचना शुरू कर दिया है?’

झारखंड में बार-बार सरकार और कई हिंदूवादी संगठन बयान के ज़रिए आदिवासियों तक यह संदेश पहुंचा रहे हैं कि लालच देकर उनका धर्मांतरण करवाया जा रहा है. विदेशी ताक़तों के इशारे पर उनकी परंपरा और संस्कृति तबाह की जा रही है.

यह संयोग है कि जब वंदना डालेल ने फेसबुक पर सवाल किया तो ठीक 7 मिनट बाद 11:22 बजे मुख्यमंत्री के फेसबुक हैंडल से एक पोस्ट जारी हुई. यहां रघुबार दास ने लिखा, ‘झारखंड में कोई भी हमारे भोले-भाले आदिवासियों को भय या लालच दिखाकर उनकी परंपरा व संस्कृति से छेड़छाड़ करेगा, तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. आदिवासियों की परंपरा-संस्कृति पर हमला करनेवाले सावधान हो जायें. संस्कृति को नष्ट करने के इस प्रयास को हम सफल होने नहीं देंगे’.

मुख्यमंत्री की इस पोस्ट से पता चलता है कि वह झारखंड में कथित धर्मांतरण का मुद्दा किस दिशा में आगे बढ़ रहा है. इसके ठीक एक दिन पहले भी रघुबर दास ने फेसबुक पर लिखा, ‘ब्रिटिश काल से ही छोटानागपुर की संस्कृति-परंपरा को छिन्न-भिन्न करने के लिए विदेशी शक्तियां लगी हुई हैं. हमें उन्हें पहचान कर हमें मिलकर मुकाबला करना है. सरना समाज के युवाओं को संस्कृति-परंपरा बचाने की जिम्मेदारी उठानी होगी. इस काम में सरकार साथ है’. …read more

Source URL: –http://hindi.catchnews.com/india/ias-officer-served-show-cause-notice-for-questioning-government-intention-on-conversion-1477398506.html

Delhi-chandni-chowk-explosion-one-dead-in-naya-bazar-looks-like-fire-cracker-explosion

delhi-naya-bazar-blast

दिल्ली के मशहूर चांदनी चौक इलााके के नया बाजार में विस्फोट होने से एक शख्स की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि घटना में तीन लोग जख्मी हुए हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुराने शहर के लाहौरी गेट के पास नया बाजार काफी व्यस्त मार्केट है. यहां ज्यादातर अनाज की दुकानें हैं. शुरुआती जांच में सामने आया है कि एक शख्स अपने सिर पर बैग लेकर जा रहा था, इसी दौरान विस्फोट होने से उसकी मौत हो गई.

मृतक के झोले में किस तरह का विस्फोटक था इसकी दिल्ली पुलिस अभी जांच कर रही है. वहीं धमाके की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की आतंकवाद निरोधी शाखा और स्पेशल सेल के पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. हालांकि इसमें आतंकी घटना की आशंका जैसा कुछ भी सामने नहीं आया है….read more

Source URL: –http://hindi.catchnews.com/delhi-news-in-hindi/delhi-chandni-chowk-explosion-one-dead-in-naya-bazar-looks-like-fire-cracker-explosion-1477380255.html

पाकिस्तान: बलोचिस्तान में क्वेटा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर आतंकी हमला, 59 की मौत

quetta-attack

पाकिस्तान के बलोचिस्तान प्रांत में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. राजधानी क्वेटा में पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी पर हुए आतंकी हमले में 59 लोगों की मौत हुई है, जिसमें कैडेट्स और पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं.

बताया जा रहा है कि हमले में 116 लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक सोमवार देर रात क्वेटा की पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी में तीन आतंकवादी घुस गए.

इस दौरान भारी गोलाबारी और फायरिंग हुई. पाकिस्तानी सैनिकों ने ऑपरेशन के दौरान एक आतंकी को मार गिराया, जबकि दो आत्मघाती आतंकियों ने खुद को बम से उड़ा लिया. मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

ट्रेनिंग सेंटर के सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि आतंकी आपस में अफगानी में बात कर रहे थे. आतंकी लश्कर-ए-झांगवी के सदस्य बताए जा रहे हैं.

पाकिस्तान के इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के मुताबिक क्वेटा के सरियब रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में देर रात करीब 11:30 बजे हथियारबंद आतंकी घुसे.

जिस वक्त हमला हुआ ट्रेनिंग सेंटर के हॉस्टल में 600 कैडेट मौजूद थे. आतंकियों ने उन्हें बंधक बना लिया. इसके बाद बंधकों को छुड़ाने के लिए पाकिस्तानी सेना ने ऑपरेशन चलाया.

तीन घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद पाक सैनिकों ने 200 से ज्यादा कैडेट को सुरक्षित निकाल लिया. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित की गई है….read more

Source URL: –http://hindi.catchnews.com/international/pakistan-terror-attack-on-police-training-academy-in-quetta-59-killed-1477365982.html

 

जियो से जंग में वोडाफोन का दिवाली धमाका, देशभर में मुफ्त रोमिंग की घोषणा

vodafone

टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन ने रिलायंस जियो 4जी को चुनौती देते हुए अपने ग्राहकों को शानदार दिवाली धमाका ऑफर दिया है.

ताजा घोषणा के मुताबिक अब वोडाफोन के ग्राहक देशभर में रोमिंग में भी मुफ्त इनकमिंग कॉल्स रिसीव कर सकेंगे. इस दिवाली से इस ऑफर की शुरुआत कर दी जाएगी.

वोडाफोन इंडिया के निदेशक (कॉमर्शियल) संदीप कटारिया द्वारा जारी बयान के मुताबिक जहां रोमिंग के दौरान आउटगोइंग कॉल चार्जेज को होम चार्जेज की तुलना में ही रखा जा चुका है, कंज्यूमर रिसर्च बताती है कि रोमिंग के दौरान इनकमिंग का शुल्क ग्राहकों को निश्चिंत होकर फोन इस्तेमाल करने में बाधा बनता था.

इसलिए वोडाफोन नेटवर्क में रोमिंग के दौरान आउटगोइंग कॉल्स की दरें तो पूर्ववत ही रहेंगी लेकिन इनकमिंग कॉल्स मुफ्त हो जाएंगी.

वोडाफोन के मुताबिक यह घोषणा कंपनी के ग्राहकों की संख्या 20 करोड़ होने की खुशी पर की गई है. लेकिन लगता तो ऐसा है कि रोजाना करीब 11 लाख यूजर्स को अपने साथ जोड़ने वाले रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए यह कदम उठाया गया है.

इससे पहले वोडाफोन ने विदेश दौरों पर जाने वाले अपने ग्राहकों के लिए इंटरनेशनल रोमिंग के कई पैक जारी किए थे, जिससे वे सस्ती दरों पर इनकमिंग कॉल रिसीव कर सकें…..read URL

Source URL: –http://hindi.catchnews.com/science-technology/reliance-jio-v-s-vodafone-voda-announces-free-incoming-in-roaming-in-india-will-start-with-this-diwali-1477055151.html

क्या सचमुच साइरस मिस्त्री रतन टाटा के सपनों को पूरा करने में नाकाम रहे थे?

tata

टाटा ग्रुप वैश्विक कारोबारी समूह है. मिस्त्री को 2013 में इस ग्रुप का चेयरमैन बनाया गया था. टाटा संस 100 से ज्यादा टाटा कम्पनियों की अम्ब्रेला कम्पनी है. उनका चयन आधे से ज्यादा दिग्गज हस्तियों के बीच में से किया गया था. इनमें रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा, वोडाफोन के पूर्व सीईओ अरुण सरीन, पेप्सिको की सीईओ इंदिरा नूई, सिटिग्रुप के सीईओ विक्रम पंडित समेत अन्य लोग शामिल थे.

उन्हें काम संभाले चार साल ही हुआ था मगर इस बीच ऐसा क्या हो गया जिसकी वजह से उन्हें अचानक बाहर करने के रूप में सामने आया.

टाटा ग्रुप प्रबंधन के कोई भी साफ़ संकेत नहीं मिलने पर सिर्फ़ यही अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि मिस्त्री की अगुवाई में समूह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही होगी. आंकड़े भी कुछ-कुछ इसी तरफ़ इशारा करते हैं.

रिकॉर्ड के निशान

मिस्त्री को जब भारत के इस सबसे बड़े समूह की ज़िम्मेदारी दी गई तो कम्पनी अपने पूर्व चेयरमैन रतन टाटा के नेतृत्व में लिए गए कुछ खराब फैसलों की वजह से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही थी

उनमें से एक था यूरोपीय स्टील निर्माता कोरस का 12.1  बिलियन डॉलर में अधिग्रहण. यह सौदा उस समय तक किसी भी भारतीय कंपनी की तरफ़ से सबसे बड़ा सौदा था. इस कोरस कम्पनी के नाते ही टाटा स्टील के कारोबार में 2007-08 और 2014-15  के बीच 30 फीसदी की गिरावट देखी गई.

मिस्त्री अपना कामकाज संभालने के बाद से तीन साल तक यूरोप की कम्पनियों को चलाते रहे. लेकिन आख़िरकार उन्हें 2016 में यूरोप में घाटे में चल रहे इस्पात कारोबार की बिक्री की घोषणा करनी पड़ी. इसके अलावा मिस्त्री के नेतृत्व में टाटा डोकोमो  (कम्पनी के दूरंसचार क्षेत्र के संयुक्त उद्यम) जिसमें टाटा की 25.6 फीसदी हिस्सेदारी है, कम्पनी से अलग हो गई. टाटा समूह का डोकोमो के साथ एक कानूनी विवाद भी चल रहा है. डोकोमो ने 7,250  करोड़ रुपए की मांग की है…..read more

Source URL:-http://hindi.catchnews.com/india/cyrus-mistry-s-ouster-from-tata-sons-did-he-really-fail-to-fill-ratan-tata-s-shoes-1477366857.html

 

बीमारियों से बचाती है नंगे पैर चलने की आदत

walking-barefeet

सुबह उठने के साथ ही हम मशीन बन जाते हैं और मशीन की ही तरह कामों में लग जाते हैं. जूतों के फीते बांधते हैं और निकल पड़ते हैं काम पर. घर लौटते-लौटते रात हो जाती है. उसके बाद थककर बिस्तर पर गिर पड़ते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इस एक छोटी सी आदत को अपने लाइफस्टाइल का हिस्सा बनाकर आप बहुत सी बीमारियों से बच सकते हैं.

1. सुबह नंगे पैर घास पर टहलने से आंखों की रोशनी बढ़ती है. लेकिन सुबह

2. रोज सुबह कुछ दूर नंगे पैर टहलकर आप लंबे समय तक जवान बने रह सकते हैं.

3. नंगे पैर जमीन पर चलने से बॉडी पोश्चर सही रहता है. इससे कमर भी सीधी रहती है, जिससे कमर और रीढ़ की हड्डी से जुड़ी बहुत सी परेशानियां दूर हो जाती हैं. इसके अलावा नंगे पैर चलने से पैरों के दर्द में भी फायदा होता है.

4. नंगे पैर चलने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है. जिससे पैरों का निचला हिस्सा मजबूत होता है. रोजाना कुछ देर नंगे पैर चलने से पैरों का पुराना दर्द भी दूर हो जाता है.

5. नंगे पैर चलने से तनाव भी कम होता है और दिमाग शांत होता है. …..read more

Source URL: –http://hindi.catchnews.com/health-care-tips-in-hindi/walking-barefoot-benefits-1477308797.html